Home » मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खाजे गांव में 3 मई की रात 17 वर्षीय युवक की हत्या की गुथी सुलझाने में पुलिस नाकामयाब रही है।
IMG-20230509-WA0061

मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खाजे गांव में 3 मई की रात 17 वर्षीय युवक की हत्या की गुथी सुलझाने में पुलिस नाकामयाब रही है। घटना के 6 दिन बीत गए नामजद अभियुको की गिरफ्तारी नहीं होने पर बिहार भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता साहू भूपाल भारती ने गंभीर चिंता ब्यक्त की है।वे आज महम्मदपुर खाजे गांव पहुँच मृतक युवक के माता -पिता व उनके ग्रामीणों से भेंट कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। श्री भारती ने कहा कि अब तक के स्थानीय जाँच पड़ताल से यह मामला पूरी तरह हत्या का प्रतीत होता है। श्री भारती का आरोप है कि मृतक युवक तेली(अतिपिछड़ा वर्ग )तथा हत्या के आरोपी दवंग जाति और ऊंची पैरवी व पहुँच वाले है।जिसके कारण पुलिस हत्या के इस जघन्य मामले को लीपापोती कर आरोपियों को बचाने में लगी है। भाजपा नेता श्री भारती ने एसएसपी से दूरभाष पर वार्ता कर अविलंब नामजद अभियुको की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़िता को न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी और कहा कि मंगलवार को वे खुद बिहार के डीजीपी से पटना में मिल कर मुज़फ्फरपुर में बढ़ते अपराध तथा महमदपुर खाजे गांव में युवक की। हत्या के मामले में पुलिस की आरोपियों से मिलीभगत कर मामले को रफा दफा करने की साजिश से अवगत करा उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। श्री भारती के साथ भाजपा नेता राहुल राज व वैश्य समाज के कई प्रमुख लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *