Home » कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू

आज छठे चरण में वैशाली लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। लोग सुबह से लाइन में लग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, कांटी विधानसभा के मड़वन में बुथ नंबर 249पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। सुबह से एक भी वोटर ने वोट नहीं दिया है। इससे लोगों में काफी गुस्सा है लोकसभा क्षेत्र में कुल 1942 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 1941 मुख्य मतदान केंद्र जबकि 1 सहायक मतदान केंद्र है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि प्रशासन मुस्तैद है। मतदान केंद्रों पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। सेंट्रल फोर्स के जवान की भी तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों पर गहन निगरानी रखी जा रही है।शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान किया जा रहा है मतदाताओं की संख्या वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र है। इसमें वैशाली, मीनापुर, बरुराज, कांटी, पारू और साहेबगंज है। इसमें महागठबंधन के मीनापुर और कांटी में विधायक राजद कोटे हैं। 3 जगह से भाजपा के विधायक और 1 जदयू विधायक हैं। कुल मतदाताओं की संख्या पुरुष 9 लाख 76 हजार 685, महिला 8 लाख 71 हजार 993 और अन्य 73 है। सिटिंग सांसद वीना देवी NDA एलजेपी रामविलास की प्रत्याशी और महागठबंधन राजद प्रत्याशी विजय कुमार उर्फ मुन्ना शुक्ला है वैशाली का जातीय समीकरण समझिए वैशाली लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक भूमिहार वोटर 2 लाख 50 हजार के करीब, दूसरे नंबर पर राजपूत और यादव 2-2 लाख, तीसरे नंबर पर मुस्लिम 1.25 लाख हैं। इनके अलावा कुर्मी वोटरों की संख्य 90 हजार, कुशवाहा 1.65 लाख, मल्लाह 1.25 लाख, अनु जाति के 2 लाख और वैश्य 1.35 लाख वोटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *