Home » बिहार में नए एग्जाम पैटर्न से होंगी 2023 में बिहार बोर्ड बोर्ड 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं
navbharat-times

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक नया पाठ्यक्रम जारी किया है। अगले वर्ष 2023 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा अब इसी नए पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगीआपको बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा वर्ष 2021 एवं 2022 में आयोजित हुए वार्षिक परीक्षा में मैट्रिक में 100 प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें से छात्रों को 50 प्रश्नों के उत्तर देने थे और 100 ऑब्जेक्ट इंटर में दिए गए थे। लेकिन अगले साल से बिहार बोर्ड ने 2023 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के लिए नया सिलेबस जारी किया है, उसी सिलेबस के अनुसार छात्रों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।बिहार बोर्ड अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री ने जारी किया पत्र बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर एवं शिक्षा मंत्री के द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि अब कोविड काल समाप्त हो चुका है। पिछले दो वर्ष कोविड के कारण लॉकडाउन होने के वजह से छात्रों की पढ़ाई ठीक तरीके से पूरी नहीं हो पाई थी। जिसके कारण बिहार बोर्ड दसवीं एवं बारवीं परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई थी। मगर अगले सत्र यानी वर्ष 2023 एवं उसके बाद के बिहार बोर्ड दसवीं एवं बारवीं परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *