Home » एग्जिट पोल से पहले खरगे का दावा, इंडिया गठबंधन 295+ सीटें जीत रहा, बोले- ये जनता का सर्वे

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर  ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक के खत्म होने के बाद संयुक्त तौर पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं. खऱगे ने दावा किया इंडिया गठबंधन 295+ सीटें जीत रहा है. ये जनता का सर्वे है. उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं ने आज अनौपचारिक रूप से बैठक कर मतगणना के दिन की तैयारियों का जायजा लिया. लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं.खरगे ने कहा कि मैं उनमें से हर को उनकी मौजूदगी के लिए धन्यवाद देता हूं. हमने 2024 का चुनाव पूरी पूरी ताकत से लड़ा है और हमें सकारात्मक नतीजे का भरोसा है. भारत की जनता ने हमारा समर्थन किया है. खरगे ने कहा कि आज हमारी मीटिंग हुई जिसमें हमने कई मुद्दों पर बात की. खास तौर पर चुनावों पर, हमने चुनाव के दौरान गठबंधन की कमजोरियों पर बात की और इस दौरान हमने क्या सबक सीखा? इस पर भी चर्चा की. वहीं राजद के नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ‘जीत रहा है इंडिया, जीत रही है जनता, जनता का Exit Poll- 295+.कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक में CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत बड़े नेता शामिल हुए. आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा इंडिया गठबंधन की बैठक में पहुंचे. सीपीएम से महासचिव सीताराम येचुरी भी बैठक में पहुंचे. जबकि नेशनल कांफ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *