Home » प्रधानमंत्री मोदी के गढ़ में आज हुंकार भरेंगे राहुल और अखिलेश, तैयारी में जुटा India का संगठन।
ANI-20240225334-0_1710683515358_1713320566992

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज की शाम वाराणसी के गंगापुर में जनसभा करेंगे इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर पंडाल बनाया जा रहा है। संगठन जनसभा की तैयारी में जुटा है। अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की कवायद की जा रही है। वाराणसी में आखिरी चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। बीजेपी उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मैदान में उतारा है। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगने के लिए राहुल और अखिलेश मोहनसराय से गंगापुर जाने वाले मार्ग पर जनसभा करेंगे।कांग्रेस के साथ ही सपा व इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल जनसभा को सफल बनाने में जुट गए हैं। बीजेपी के खिलाफ ताकत दिखाने के लिए जनसभा में अधिक से अधिक लोगों को लाने की कोशिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *