Home » वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से AK-47 बरामद, STF की कार्रवाई में 3 अपराधी गिरफ्तार, छोटू राणा गैंग से जुड़ा तार।

 लोकसभा चुनाव के बीच बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से एके-47 बरामद किया है. इस छापेमारी में तीन से ज्यादा अपराधी को अलग-अलग ठिकानों से दबोचा गया है. इस गैंग का तार तीन लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर प्रताप राणा उर्फ छोटू से जुड़ा हुआ है. कुढ़नी के मुखिया भोला राय के मनकवली आवास पर छापेमारी कर उसके बेटे अनीश राय और छपरा से भी सत्यम की गिरफ्तारी हुई है मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली पुलिस के लिए साहेबगंज का कुख्यात अपराधी प्रताप राणा उर्फ छोटू राणा उर्फ छोटू सिंह सिरदर्द साबित हो रहा है. हत्या, लूट समेत 11 मामले छोटू के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सदर, कुढ़नी, कांटी, साहेबगंज व वैशाली के सराय में मामला दर्ज हैं. मुजफ्फरपुर के सदर थाना में पिछले साल रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी, उसी समय से उसके पीछे एसटीएफ पड़ी हुई है. छोटू राणा साहेबगंज थाना के वल्थी नर्सिंह गांव का रहने वाला है लंबे अर्से के बाद इस इलाके से बिहार एसटीएफ ने एके-47 बरामद की है. छोटू राणा गैंग से जुड़े अपराधियों के पास से एके-47 की बरामदगी के बाद पूछताछ में यह इनपुट आ रहा है कि असम के दीमापुर से एके-47 जैसे घातक हथियार की डिलिंग होती है. पुलिस से बचने के लिए यह गैंग हथियार को अलग-अलग पार्ट में कर देता है ट्रेन व अन्य सवारी से हथियार लाकर उसको बेचता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *