Home » आज की बैठक में पशुपति पारस ने की बगावत बोले- ‘मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा, समस्तीपुर से प्रिंस और नवादा से चंदन सिंह।

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने एनडीए में बगावत कर दी है. पशुपति पारस के आवास पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया कि पार्टी के वर्तमान सांसद अपनी सीटों से चुनाव लड़ेंगे.बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मीडिया के माध्यम से आई खबरों के मुताबिक हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी जा रही है. इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है. जबतक विधिवत भाजपा की लिस्ट नहीं आती तबतक हमारा आग्रह है कि हमारी पार्टी के 5 सांसदों पर फिर विचार करें. हम लिस्ट का इंतजार करेंगे. घोषणा के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *