Home » तेजस्वी आवास पहुंची भारी संख्या में पुलिस, RJD MLA चेतन आनंद को अगवा करने का आरोप  

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ी खबर सामने आयी है. रविवार की शाम अचानक पटना पुलिस की टीम तेजस्वी यादव के आवास में पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक आनंद मोहन के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद को अगवा करने की शिकायत मिली थी. इसी सिलसिले में पुलिस तेजस्वी यादव के आवास पहुंची थी. बता दें कि चेतन आनंद के भाई अंशुमान आनंद ने यह शिकायत पाटलिपुत्र पुलिस से की थी. इसका आवेदन भी दिया गया है.पुलिस के तेजस्वी यादव का आवास पर पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर इसका विरोध किया है. पटना पुलिस की टीम में पटना एसपी और एसडीएम भी पहुंचे हुए थे. लाव लश्कर के साथ जब तेजसवी यादव के आवास के अंदर जाना चाहे तो कार्यकर्ताओं ने जमकर इसका विरोध किया है. इस दौरान पुलिस को पीछे हटना पड़ा. हालांकि बाद में एसडीएम ने तेजस्वी आवास के अंदर जाकर चेतन आनंद से बाततीच की.कार्यकर्ताओं का कहना है कि जानबूझकर नीतीश कुमार इस तरह का नाटक कर रहे है. विधायकों को तोड़ना चाहते है. नेताओं ने कहा कि इसका हम विरोध कर रहे है. अगवा करने के आरोप को लेकर कहा कि चेतन आनंद अंदर है. पुलिस उनसे पूछ सकती है. बता दें कि चेतन आनंद के भाई अंशुमान आनंद ने आरोप लगाया कि तेजस्वी आवास पर विधायक को कैद कर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *