Home » साहेबगंज के रजवाड़ा में शिक्षक नेता सह महान क्रांतिकारी कॉमरेड बालेश्वर प्रसाद का स्मृति समारोह काआयोजन किया गया।

साहेबगंज प्रखंड के राजवाड़ा मध्य विद्यालय परिसर में आज शिक्षक नेता एवं महान क्रांतिकारी कॉमरेड बालेश्वर प्रसाद का स्मृति समारोह मनाया गया। इसकी अध्यक्षता कामरेड उमेश प्रसाद, राघव पटेल एवं अनिरुद्ध प्रसाद। मंच संचालन कामरेड तैयब हुसैन (शिक्षक) ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत साथी बालेश्वर प्रसाद की तस्वीर पर जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा “विकल्प” के राज्य महासचिव बैजू कुमार के द्वारा माल्यार्पण से हुई। इस क्रम में बैरिया जागृति के साथियों द्वारा शहीद गान प्रस्तुत किया गया। इस समारोह का उद्घाटन कामरेड कृष्णनंदन सिंह ने करते हुए बालेश्वर प्रसाद के कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बालेश्वर प्रसाद की विचारधारा को गांव–गांव में फैलाकर किसानों, मजदूरों, छात्रों और नौजवानों को संगठित कर, आज की पूंजीवादी व साम्राज्यवादी व्यवस्था की विरुद्ध आंदोलित करने पर बल दिया। उन्होंने विस्तार से आज देश में लोकतंत्र के खतरें के प्रति आगाह किया और साथ ही साथ धर्म के राजनीतीकरण का विरोध किया। साथ ही बैजू कुमार, सांस्कृतिक मोर्चा “विकल्प” के महासचिव, ने समाज की बिगड़ती दशा के लिए पूंजीवादी, साम्राज्यवादी, कॉरपोरेट के द्वारा फैलाई जा रही अपसंस्कृति को जिम्मेवार ठहराया तथा इस अपसंस्कृति के विरुद्ध स्वस्थ्य जनसंस्कृति पर बल दिया। उन्होंने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की धारणा पर आक्रमण किया और धर्म के नाम पर नफरत की राजनीत करने वाले लोगों की मंशा को धूल चटाने की अनिवार्यता पर बल दिया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में CPI (ML) नेता डॉ. अजीमुल्लाह अंसारी ने बालेश्वर बाबू को सिद्धांत और व्यवहार की एकता का प्रतीक बताया। SUCI के यादवलाल पटेल ने किसानों और मजदूरों को एकजुट कर आंदोलित करने की आवश्यकता पर बल दिया। CPI के विश्वनाथ राय, CPIM के हीरा राम, बाबूलाल सहनी, रामनाथ राम, शिक्षक निशार अहमद, रमाशंकर ठाकुर, चंद्रिका सिंह, रमेश राम, मिश्री लाल आदि नाम शामिल है। अंत में समाहार करते हुए कॉ. राधिकारमण प्रसाद ने कहा कि तमाम वामपंथियों पार्टियों को अपने मतभेद भुलाकर पूंजीवाद और साम्राज्यवाद से लड़ने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। यही बालेश्वर बाबू का संदेश है। इस समारोह के आयोजन में अरुण कुमार, अली महमद, विभाकर, नारायण, आनंद प्रकाश, चंद्रभूषण, चंद्रशेखर राकेश रंजन एवं राजू ने प्रमुख भूमिका अदा की। मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद समारोह बिलकुल सफल रहा। अंत में क्रांतिकारी नारों के साथ समारोह का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *