Home » पटना में दारोगा से गश्ती गाड़ी में बदसलूकी और टैब चोरी, मामले में महिला सिपाही समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

पटना दारोगा से अभद्र व्यवहार और टैब चोरी मामले में डायल 112 के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें तीन महिला सिपाही, एक चालक व एक दारोगा शामिल हैं। दोनों ही मामले पटना के दीघा और कोतवाली थाने का है। दरअसल, दीघा थानेदार रामप्रीत पासवान से डायल 100 की गाड़ी पर सवार एक दारोगा ने दो महिला सिपाहियों की शिकायत की थी। दारोगा का आरोप था कि महिला सिपाहियों ने ड्यूटी के दौरान उनसे बदसलूकी की है वहीं, इस शिकायत के बाद दीघा थानेदार ने पूरे मामले की जांच की। फिर दोनों महिला सिपाहियों की रिपोर्ट एसएसपी से कर दी। एसएसपी ने दीघा थानेदार के रिपोर्ट पर दोनों महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया। दोनों के उपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। इससे पहले कदमकुआं इलाके में हुई फायरिंग में डायल 112 के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था
दूसरी ओर कोतवाली थाना इलाके के बुद्ध स्मृति पार्क के समीप लगी डायल 112 की गश्ती गाड़ी से गायब हुये टैब के मामले में एक दारोगा, चालक व महिला सिपाही को सस्पेंड किया गया है। डीएसपी विधि व्यवस्था ने इन सभी के खिलाफ एसएसपी को रिपोर्ट की थी। इन पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *