Home » बिहार में जन सुराज का हुआ कुनबा बड़ा, 6 पूर्व IAS ने थामा दामन, जानें कौन हैं ये अधिकारी
jan-suraj-sixteen_nine

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के अभियान ‘जन सुराज’ का कुनबा बड़ा होता जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होकर इससे जुड़ रहे हैं. इसमें जुड़ने वालों में अलग-अलग विभागों से सेवानिवृत्त होने के बाद अधिकारियों ने आज जन सुराज कार्यालय में पहुंचकर इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि ”प्रशांत किशोर के पद यात्रा के दौरान उनके इस निष्ठा और समाज सुधार अभियान से प्रभावित होकर हमसब प्रशांत किशोर से जुड़ रहे हैं जन सुराज परिवार से जुड़ने वाले 6 सेवानिवृत्त आईएएस में विशेष सचिव कैबिनेट से सेवानिवृत्त अजय कुमार द्विवेदी (पश्चिमी चंपारण), सचिव पद से सेवानिवृत्त अरविंद कुमार सिंह (भोजपुर), आयुक्त पद से सेवानिवृत्त ललन यादव (मुंगेर). प्रशासक बेतिया राज्य से सेवानिवृत्त तुलसी हजार (पूर्वी चंपारण), संयुक्त सचिव पद से सेवानिवृत्त सुरेश शर्मा (गोपालगंज) और सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव गोपाल नारायण सिंह (औरंगाबाद) के नाम शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *