Home » बिहार के कई शहरों में छाए बादल के 26 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट
23_06_2017-monsoon_report_on_cloud

आज बिहार में सुबह से ही मौसम ने करवट ली है.पटना में सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई. प्रदेश के कई जिलों में बारिश, बिजली और ओला गिरने की आशंका जताई गई है.इसको लेकर मौसम विभाग ने शुक्रवार को बिहार के 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें पटना, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत अन्य जिले शामिल हैं. आरा और बक्सर में भी बारिश हो रही है.बाकी अन्य 12 जिलों में हल्की बारिश और बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है.इसके साथ ही प्रदेश में 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं.मौसम विभाग ने 1 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी किया है.बिहार के कुल 26 जिलों में मेघ गर्जन, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर सहित गया भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *