Home » बिहार प्रशासनिक सेवा के 59 अफसरों का तबाला
n4n8939a9ef-1f45-4d5e-9a9b-442ea4a12ede

बिहार में 8-8 साल से एक ही जगह पर जमे अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के 59 अफसरों का तबादला हुआ है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, वे सभी संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्ता स्तर, उप सचिव स्तर के अधिकारी हैं.
अधिसूचना के अनुसार एसएफसी के मुख्य महाप्रबंधक उदय प्रताप सिंह को संसदीय कार्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. आरा के अपर नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र पासवान को वन एवं पर्यावरण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. पर्यावरण विभाग में संयुक्त सचिव सुबोध कुमार चौधरी को शिक्षा विभाग में निदेशक सह अपर सचिव बनाया गया है. वहीं परिवहन विभाग में 8 सालों से जमे ओएसडी अजीव वत्सराज को हटाकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग भेजा गया है. वहीं परिवहन विभाग में उप सचिव शैलेन्द्र नाथ को मद्य निषेध विभाग में भेजा गया है. जबकि अपर समाहर्ता भागलपुर अरुण कुमार सिंह को संयुक्त सचिव के पद पर साइंस टेक्नोलॉजी विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *