Home » मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वेलरी में शॉप तोड़फोड़ और फायरिंग, असली समझकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी ले गए लुटेरे।
burglary_in_jewelery_shop_at_kanti_area_of_muzaffarpur_of_bihar_in_which_theft_of_gold_and_silver_of_1616211478

मुजफ्फरपुर में शनिवार की रात हथियार के साथ एक आभूषण की दुकान में अपराधी घुस गए. दुकान के अंदर जमकर उत्पात मचाया गार्ड और कर्मियों के साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. लुटेरों ने दुकान के एक स्टॉफ के पैर में गोली मारी. गनीमत रही की गोली पैर को छूकर निकल गई. इसके बाद बदमाश आर्टिफिशियल ज्वेलरी और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवरब्रिज के मुहानी स्थित हीरालाल सर्राफ एंड ज्वेलर्स शोरूम का है, जहां अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बताया गया कि अपराधी लूटपाट करने की नियत से दुकान में घुसे थे. दुकान के अंदर पिस्टल के बल पर कर्मियों और स्टॉफ को एक कोने में खड़ा करवा दिया गया फिर आभूषण के शो केस को पैर और कुर्सी से मारकर तोड़ दिया. उसके बाद अपराधियों ने उसमें रखी सारी आर्टिफिशियल ज्वेलरी और एक स्टाफ का मोबाइल फोन लूट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *