Home » लोक शिकायत निवारण की सुनवाई में लगातार अनुपस्थित तीन सीओ और सात SHO पर कार्रवाई, मुजफ्फरपुर  DM ने लिया बड़ा एक्शन
05_01_2021-dm_muzaffarpur_21241407

 लोक शिकायत निवारण से संबंधित परिवादों की सुनवाई में लगातार अनुपस्थित होने के कारण तीन अंचलाधिकारी और सात थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गई है। डीएम ने इनकी लापरवाह कार्यशैली पर आपत्ति जताई है। डीएम ने कहा कि सरकारी कार्यों के निष्पादन में इस प्रकार की कार्यशैली यह दर्शाता है कि आपके द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है।इस पर उन्होंने मुशहरी, बोचहां और बंदरा सीओ के अलावा मीनापुर, बेनीबाद, अहियापुर, सदर, सकरा, पीयर और बरियारपुर ओपी प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। 24 घंटे के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की बात कही है।जिला अधिकारी कहा है कि लोक शिकायत में आमजन से जुड़े हुए मामले की सुनवाई कर निष्पादन किया जाता है। इसके लिए जब भी संबंधित पदाधिकारियों को उपस्थित होने के लिए कहा जाता है तो वे इसे अनसुना कर देते हैं। इस कारण परिवाद का निष्पादन नहीं होता है या फिर इसमें बहुत देरी होती है।उन्होंने कहा कि इस पर मुख्यालय से भी लगातार अपडेट लिया जाता है। निष्पादन में देरी होने पर नाराजगी जताई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *