Home » राज्यसभा सांसद संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें 27 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत,
untitled-design-2022-07-27t121629.535-sixteen_nine

  दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. संजय सिंह की तीन दिन की कस्टडी आज पूरी हो गई थी. जिसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया. मामले की सुनवाई जज एम के नागपाल की कोर्ट में की गई. इस दौरान कोर्ट ने संजय सिंह से सवाल किया कि ‘आप वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेश होना चाहेंगे या कोर्ट में में आना चाहेंगे.’ इसपर जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि वो कोर्ट में पेश होंगे.
वहीं संजय सिंह की दवाइयों को लेकर एक अलग से एप्लिकेशन फाइल की गई. जिसमें शुगर पेशेंट होने की वजह से अलग से दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई, जिसपर कोर्ट ने सहमति जताते हुए दवाएं और मेडिकल इक्विपमेंट(शुगर पैच) उपलब्ध कराए जाने को कहा. बता दें कि आदमी पार्टी (आप) ने अब रद्द हो चुकी दिल्ली की शराब नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में अपने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते बुधवार को सिंह को हिरासत में ले लिया था और वह मनीष सिसोदिया के बाद गिरफ्तार किए गए आप के दूसरे बड़े नेता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *