Home » मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में पहला एक्शन, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया ।

बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे कड़ी पूछताछ चल रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दोनों संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है. वहीं इस मामले में पटना से भी एक एसटीएफ की टीम दरभंगा के लिए रवाना हो गई है. डीआईजी ने दावा किया है कि 8 घंटे के अंदर इस हत्या को अंजाम देने वाले पकड़े जाएंगे. दरभंगा के डीआईजी बाबू राम ने जीतन सहनी की हत्या को लेकर बताया था कि वारदात को एक से ज्यादा हत्यारों ने अंजाम दिया है. मेज पर 3 गिलास और कुछ कागज थे जिससे पता चलता है कि एक से अधिक हत्यारे इसमे शामिल हैं. डीआईजी के इस खुलासे के बाद घर में दो मोटरसाइकिल भी मिले हैं. जिस तीन गिलास को लेकर डीआईजी ने बयान दिया था उसमें एक में पेय पदार्थ भी मिला है जिसकी जांच चल रही है. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस के प्रवक्ता और एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *