Home » बिहार में लालू यादव के बाद उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ी, पूर्व MLA अरुण यादव के घर पहुंची ED की टीम।
27_02_2024-lalu_yadav_kiran_devi_1_23662353_9345550

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी अरूण यादव के घर आज मंगलवार को ईडी की रेड पड़ी है. अरुण कुमार यादव विधायक किरण देवी के पति हैं और बालू का कारोबार करते हैं, वो आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. पिछले महीने जनवरी में ही सीबीआई की टीम विधायक किरण देवी के घर पहुंची थी और उन्हें नोटिस दिया था. अब ईडी का छापा उनके घर पर पड़ा है अरूण यादव संदेश विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक रहे हैं. अब उनकी पत्नी किरण देवी विधायक हैं. अरूण यादव आरा के बड़े बालू कारोबारियों में से एक हैं. आरा से लेकर पटना तक उनका कारोबार फैला है. यह रेड आरा के गड़हनी और अगिआंव स्थित विधायक के आवास पर चल रही है. इससे पहले जनवरी माह में विधायक किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *