Home » बिहार के पटना में सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन ने खुद को मारी गोली अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर।
20240103_171345

पटना में बुधवार को सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. घटना पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां घायल पुलिसकर्मी किराए के मकान में रहती थी. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है बताया जाता है कि बुधवार की सुबह सब इंस्पेक्टर के घर से अचानक गोली चलने की आवाज आई. इसके बाद घर के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जहां घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हवाई अड्डा थाना की पुलिस ने घायल महिला पुलिसकर्मी को गंभीर अवस्था में पटना के पारस में हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.बता दें कि सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन मूल रूप से औरंगाबाद के देव की रहने वाली हैं. यह कुछ दिनों से काफी परेशान थी. बताया जा रहा है कि गांव में किसी लड़ाई झगड़े में केस में इसका नाम दे दिया गया था, जिसके कारण यह डिप्रेशन में रह रही थी और अचानक आज सुबह अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *