Home » बिहार में ED की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति में SDPO के भाई के ससुराल में चल रही रेड
ED

बिहार के गोपालगंज में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। सूबे के गोपालगंज जिले में आज अहले सुबह ही ईडी की टीम ने छापेमारी की है। यह छापेमारी जिले के कुचायकोट थाने के बनतैल गांव में चल रही है। यह आय से अधिक सम्पति का मामला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में झारखंड के एसडीपीओ के भाई के ससुराल में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। यह एसडीपीओ वर्तमान में झारखंड जिले के धनबाद में पोस्टेड हैं। मालूम हो कि, जमीन से जूड़े मामले में बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक साथ रेड मारी गयी है। इसमें रांची के पूर्व उपायुक्त और आईएएस अधिकारी छवि रंजन के घर पर ईडी ने अपना शिकंजा कसा है। जांच एजेंसी के मुताबिक, ईडी के अधिकारी पश्चिम बंगाल में दो, बिहार में एक ठिकाने पर छानबीन कर रहे है। जबकि, रांची और जमशेदपुर में 22 ठिकानों पर रेड की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *