Home » बिहार सरकार का फैसला, बिहार में जल्द ही 13 नए जेल बनेंगे, मौजूदा जेलों की बढ़ेगी क्षमता
pic

बिहार सरकार ने जेलों में बढ़ते दबाव को देखते हुए राज्य भर में 13 नए जेलों के निर्माण का फैसला बिहार सरकार ने लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये जेलें राजगीर, मडोरा, रजौली, कहलगांव, गोपालगंज, चकिया, निर्मली, नरकटियागंज, सिवान, पकड़ी दयाल, सिमरी बख्तियारपुर और महनार में बनेगी. इन जेलों की क्षमता एक हजार कैदियों की होगी. राज्य सरकार ने 15 केंद्रीय, मंडल और अनुमंडलीय जेलों के अंदर 33 भवनों का निर्माण करने का भी फैसला किया है, जिनमें 9819 कैदियों को रखा जाएगा. ये नए भवन भभुआ, अरवल, जमुई, पालीगंज और औरंगाबाद में बनाने का निर्णय लिया गया है गौरतलब है कि बिहार के जेलों में कैदियों को ठूंस कर रखा जा रहा है. राज्य के सभी 8 केंद्रीय जेलों में क्षमता से कई गुना बंदी रखे गए हैं. इसके अलावा जिले में 59 जेलें सभी जिलों में हैं जिसमें कैदियों की संख्या क्षमता 46 हजार 669 है. जबकि इन जेलों में 66 हजार 307 कैदी बंद हैं. बेऊर जेल में 234 फीसदी कैदी ज्यादा रखे गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 20 हजार से अधिक कैदी प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद हैं. ये आंकड़े 31 दिसंबर 2021 तक के हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके लिए शराबबंदी को जिम्मेदार ठहराकर सरकार को फटकार लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *