Home » बिहार में आज बड़े पैमाने पर हुआ पुलिसकर्मियों का तबादला, 875 दारोगा, ASI और सिपाही का ट्रांसफर
Bihar-Police-Headquarters-1

बिहार में बड़े पैमाने पर हुआ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. तबादला होने वालों में 875 एसआई और एएसआई और सिपाही शामिल हैं. तबादला वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सितंबर माह के वेतन की निकासी उनके नव पदस्थापन वाले जिले से होगा. पुलिस मुख्यालय ने संबंधित कार्यालय प्रधान को 10 सितंबर तक उनके नव पदस्थापन वाले जिला में योगदान देने के लिए विरमित करने का आदेश दिया गया है.31 अगस्त को बिहार पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित स्थानान्तरण समिति की बैठक में इसे लेकर समीक्षा की गयी, जिसमें यह पाया गया कि पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों का पदस्थापन उनके गृह जिला में ही है, जो नीति के अनुरूप नहीं है. इसके बाद 875 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है. 31 अगस्त तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर तबादला किया गया है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार यदि किसी पदाधिकारी / कर्मी के गृह जिला संबंधी प्रविष्टि में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उस जिले पुलिस अधीक्षक अपने पदाधिकारी /कर्मी का स्थानान्तरण रोक कर अविलम्ब इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को देंगे.बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार सिपाही से लेकर दरोगा रैंक तक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. पुलिस पदाधिकारियों /कर्मियों में से कोई यदि वीआईपी के अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हैं तो इस संबंध में गृह विभाग (विशेष शाखा) बिहार पटना के संकल्प सहपठित आदेश के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की तैयारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *