Home » अभी अभी मिल रही खबरों के अनुसार बिहार के डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव
IMG-20220105-WA0024

बिहार के पटना से इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।. उनके अलावा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के 2 अन्‍य मंत्री भी कोरोन पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले इन सभी की मंगलवार को RT-PCR जांच के लिए सैंपल्‍स लिए गए थे. सूत्रों की मानें तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। COVID-19 पॉजिटिव पाए गए मंत्रियों में अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी शामिल हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस से फैलने वाले संक्रमण की चपेट में बड़ी संख्‍या में लोग आ रहे हैं. इसे देखते हुए नीतीश सरकार ने कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी हैं।उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा मंत्री अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी COVID-19 संक्रमित पाए गए हैं. नीतीश कैबिने के वरिष्‍ठ मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को बिहार कैबिनेट की बैठक होनी है. इससे पहले सभी मंत्रियों की कोरोना जांच कराई गई थी. इसमें उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत बिहार के 4 मंत्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद ये सभी एहतियातन आइसोलेट हो गए हैं. इससे पहले जनता दल यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *